Tuesday, 31 January 2017

Solar Power Plant Strings Combiner Box

        STRINGS COMBINER BOX 

  Some names of combiner box 

 (1) SCB : String combiner box 

 (2) AJB : Area junction box 

(3) SMU : String monitoring box




 SCB : 
This is a string combiner box use in every solar plant that combine strings and give one output positive site positive and negative site negative. 

 features include in scb
      Main switch for on off

         30 Amp fuse for protection

         SPD For  grounding  over current  
  • Combines 8, 12, 16 or 24 PV strings

  • Up to 1000V DC in measurement side

  • Integrated DC load disconnector

  • Integrated surge protection with monitored state

  • 0-13.7A channel measurement range

  • 1KHz sampling with on-board averaging

  • Internal temperature measurement

  • MODBUS over RS485 communication

  • IP66 rated polycarbonate enclosure.
Positive side:-
                                  This positive side of string combiner box all positive string combine positive side                                      there 24 string we can combine in this scb 



Negative side :-

 negative side we connect all negative strings                                 they coming  from solar modules and negative side no need of fuse protection .it connect direct to  busbar/. 




Main switch in SCB :-



In this photos show main switch main ,switch work on or off scb when any problems .





Outputs of scb :-

SCB output depend on sunlight solar radiation approx output 600 to 700  DC volt
Positive and negative output 
you can see in this picture two  cables Red and Black 
Red cable for positive output 
and Black cable use for negative output 
You can watch solar Power plant on my channel 
https://www.youtube.com/watch?v=Z225MvQsoU8&list=PLvVifmP59KgRh86FgZUE28Jr4pRZUF4sV

Friday, 27 January 2017

Google Chrome shortcuts Keyboard


          Google Chrome shortcuts


google chrome के लिए चित्र परिणाम

गूगल क्रोम के इन मज़ेदार फ़ीचर के बारे में जानते हैं आप? इंटरनेट ब्राउज़र मार्केट शेयर में गूगल क्रोम की बादशाहत के बारे में हर कोई जानता है। लॉन्च के बाद से इसकी हिस्सेदारी में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसकी कई वजहें हैं। सादगी वाले इसके इंटरफेस के कारण कई यूज़र अपने पुराने ब्राउज़र को छोड़कर इसे इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन इस भरोसेमंद ब्राउज़र के पावरफुल फ़ीचर के बारे में किसी को शक नहीं होना चाहिए। यह कई किस्म के फ़ीचर से लैस है। क्रोम में कई ऐसे मज़ेदार फ़ीचर है जो आपके ब्राउज़िंग के अनुभव को और शानदार बनाने का काम करते हैं। हम इस लेख में उन फ़ीचर के बारे में ही चर्चा करेंगे। संभव है कि आप इनमें से कई फ़ीचर के बारे में पहले ही जानते हों, फिर भी इनके बारे में एक और बार जान लेने में कोई बुराई भी नहीं है।
 1. पिन टैब क्या आपने कोई ऐसा वेबपेज खोल रखा है जिसे बंद नहीं करना चाहते। तो पिन टैब फ़ीचर आपकी इस चाहत को पूरा करने का काम करेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए टैब पर राइट क्लिक करें, फिर ''पिन टैब'' पर क्लिक करें। इसके बाद वह टैब पर्मानेंट पेज बन जाएगा। यह पेज ब्राउज़र के बाएं कोने में जाकर हमेशा के लिए फिक्स हो जाएगा।
 2. क्रोम का एड्रेस बार में करें जोड़-घटाव आपको तो पता ही होगा कि क्रोम का एड्रेस बार गूगल के सर्च बार के तौर पर भी काम करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक केलकुलेटर की भी भूमिका निभा सकता है। आप सर्च में 12+50 टाइप करें और चंद सेकेंड का इंतज़ार करें। और इस जोड़ का नतीजा 62 अपने आप ही नज़र आने लगेगा।
 3. क्रोम को बनाएं फाइल मैनेजर कंप्यूटर में किसी फाइल को तलाशने के लिए हम और आप विंडोज एक्सप्लोरर का इस्तेमाल करते हैं। यह फाइल मैनेजर के तौर पर काम करता है। क्या आप जानते हैं कि किसी फाइल तक पहुंचने के लिए आप गूगल क्रोम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको एड्रेस बार में file:///C:/ टाइप करना है और सारे फोल्डर आपके सामने होंगे।
 4. क्रोम बन जाएगा ऑडियो-वीडियो प्लेयर आप अपने क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल ऑडियो-वीडियो प्लेयर के तौर पर भी कर सकते हैं। बस फाइल को ड्रैग करके क्रोम ब्राउज़र पर ड्रॉप कर दीजिए। गूगल क्रोम आगे का काम खुद-ब-खुद कर देगा।
 5. डाउनलोड किए हुए फाइल को ड्रैग और ड्रॉप करें आप आसानी से क्रोम में डाउनलोड किए हुए फाइल को सीधा डेस्कटॉप या अपनी चाहत के किसी और फोल्डर में भेज सकते हैं। यानी फाइल डाउनलोड होने के बाद उस तक पहुंचने के लिए बार-बार डाउनलोड लोकेशन में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
 6. पीडीएफ रीडर का काम करेगा गूगल क्रोम अगर आपके सिस्टम में कोई पीडीएफ रीडर नहीं है और एक पीडीएफ फाइल खोलने की ज़रूरत है तो परेशान होने की बात नहीं। पीडीएफ फाइल को सीधे क्रोम के नए टैब पर ड्रैग करके ड्रॉप कर दें। यह फाइल खुल जाएगा।
 7. टास्क मैनेजर आप उन वेबपेज को शट डाउन कर सकते हैं जो अपलोड होने में ज्यादा वक्त ले रहे हैं। इसके लिए आपको ब्राउज़र बंद करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा करने के लिए सेटिंग्स के बाद मोर टूल्स में जाएं, फिर टास्क मैनेजर में। टास्क मैनेजर में आप हर टैब द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मैमोरी और सीपीयू रिसोर्स के बारे में भी जान पाएंगे। क्या आप भी गूगल क्रोम के किसी मज़ेदार फ़ीचर के बारे में जानते हैं। नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिए हमें बताएं।

ShortcutAction
Alt+F or Alt+E orF10Opens the Chrome menu Chrome menu, which lets you customize and control settings in Google Chrome.
Ctrl+Shift+BToggles the bookmarks bar on and off.
Ctrl+HOpens the History page.
Ctrl+JOpens the Downloads page.
Shift+EscOpens the Task Manager.
Shift+Alt+TSets focus on the first tool in the browser toolbar. You can then use the following shortcuts to move around in the toolbar:
  • Press Tab, Shift+Tab, Home, End, right arrow, and left arrow to move focus to different items in the toolbar.
  • Press Space or Enter to activate toolbar buttons, including page actions and browser actions.
  • Press Shift+F10 to bring up any associated context menu (e.g. browsing history for the Back button).
  • Press Esc to return focus from the toolbar back to the page.
F6 or Shift+F6Switches focus to the next keyboard-accessible pane. Panes include:
  • Highlights the URL in the address bar
  • Bookmarks bar (if visible)
  • The main web content (including any infobars)
  • Downloads bar (if visible)
Ctrl+Shift+JOpens Developer Tools.
Ctrl+Shift+DeleteOpens the Clear Browsing Data dialog.
F1Opens the Help Center in a new tab (our favorite).
Ctrl+Shift+MSwitch between multiple user

Thursday, 19 January 2017

How to withdrawal Money without ATM card

withdraw money without atm के लिए चित्र परिणाम



1. बिना एटीम कार्ड पैसा निकालने के लिए पहले खुद को बैंक में रजिस्टर्ड करवाएं।
2. रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक के कस्टमर सर्विस सेंटर पर कॉल भी कर सकते है।
3.बैंक में रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपके एक मोबाइल पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर मिलेगा। यह एक एटीएम पिन की तरह ही काम करेगा।
4. अब रजिस्ट्रेशन के बाद इस एमपिन से आप एटीम कार्ड जैसी सुविधा ले सकते है।
5. 5000 रुपये (प्रतिदिन) की एक लिमिट सेट है।
इस सर्विस का ऐसे उठाएं लाभ
1. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको बैंक से जुड़ी एक एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी होगी। 
App is depend on bank  .
2. अब एप ओपन करके उसमें एमपिन डालकर 'CARDLESS WITHDRWAL' बटन पर क्लिक कर दें।
3. इसके बाद जैसे ही सब्मिट करेंगे आपके मोबाइल पर एक टेंपररी पासवर्ड आ जाएगा।
4. इस टेंपररी पासवर्ड के द्वारा आपको अपना परमानेंट पासवर्ड बनाना होगा।
5. इसके बाद एटीएम मशीन पर जाएं और 'CASH ON MOBILE' आप्शन को सेलेक्ट करें।
6. अब जितना भी पैसा निकालना चाहते है, उतनी रकम को दर्ज करें।
7. बस अब आपके पास पैसा आ जाएगा। 
8. इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, अपना टेंपररी और परमानेंट पासवर्ड और अमाउंट दर्ज कराना होगा।
9.अब आपके द्वारा डाली गई ये चारों जानकारियां यदि ठीक से मैच कर गई तो आपके द्वारा मांगा गया पैसा एटीम मशीन से मिल जाएगा।
ध्यान दें फिलहाल ये सर्विस बस कुछ बैंकों द्वारा ही छोटे पैमाने उपलब्ध कराई जा रही है।

Comments system

Disqus Shortname

Wikipedia

Search results

Translate