Friday, 27 January 2017

Google Chrome shortcuts Keyboard


          Google Chrome shortcuts


google chrome के लिए चित्र परिणाम

गूगल क्रोम के इन मज़ेदार फ़ीचर के बारे में जानते हैं आप? इंटरनेट ब्राउज़र मार्केट शेयर में गूगल क्रोम की बादशाहत के बारे में हर कोई जानता है। लॉन्च के बाद से इसकी हिस्सेदारी में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसकी कई वजहें हैं। सादगी वाले इसके इंटरफेस के कारण कई यूज़र अपने पुराने ब्राउज़र को छोड़कर इसे इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन इस भरोसेमंद ब्राउज़र के पावरफुल फ़ीचर के बारे में किसी को शक नहीं होना चाहिए। यह कई किस्म के फ़ीचर से लैस है। क्रोम में कई ऐसे मज़ेदार फ़ीचर है जो आपके ब्राउज़िंग के अनुभव को और शानदार बनाने का काम करते हैं। हम इस लेख में उन फ़ीचर के बारे में ही चर्चा करेंगे। संभव है कि आप इनमें से कई फ़ीचर के बारे में पहले ही जानते हों, फिर भी इनके बारे में एक और बार जान लेने में कोई बुराई भी नहीं है।
 1. पिन टैब क्या आपने कोई ऐसा वेबपेज खोल रखा है जिसे बंद नहीं करना चाहते। तो पिन टैब फ़ीचर आपकी इस चाहत को पूरा करने का काम करेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए टैब पर राइट क्लिक करें, फिर ''पिन टैब'' पर क्लिक करें। इसके बाद वह टैब पर्मानेंट पेज बन जाएगा। यह पेज ब्राउज़र के बाएं कोने में जाकर हमेशा के लिए फिक्स हो जाएगा।
 2. क्रोम का एड्रेस बार में करें जोड़-घटाव आपको तो पता ही होगा कि क्रोम का एड्रेस बार गूगल के सर्च बार के तौर पर भी काम करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक केलकुलेटर की भी भूमिका निभा सकता है। आप सर्च में 12+50 टाइप करें और चंद सेकेंड का इंतज़ार करें। और इस जोड़ का नतीजा 62 अपने आप ही नज़र आने लगेगा।
 3. क्रोम को बनाएं फाइल मैनेजर कंप्यूटर में किसी फाइल को तलाशने के लिए हम और आप विंडोज एक्सप्लोरर का इस्तेमाल करते हैं। यह फाइल मैनेजर के तौर पर काम करता है। क्या आप जानते हैं कि किसी फाइल तक पहुंचने के लिए आप गूगल क्रोम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको एड्रेस बार में file:///C:/ टाइप करना है और सारे फोल्डर आपके सामने होंगे।
 4. क्रोम बन जाएगा ऑडियो-वीडियो प्लेयर आप अपने क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल ऑडियो-वीडियो प्लेयर के तौर पर भी कर सकते हैं। बस फाइल को ड्रैग करके क्रोम ब्राउज़र पर ड्रॉप कर दीजिए। गूगल क्रोम आगे का काम खुद-ब-खुद कर देगा।
 5. डाउनलोड किए हुए फाइल को ड्रैग और ड्रॉप करें आप आसानी से क्रोम में डाउनलोड किए हुए फाइल को सीधा डेस्कटॉप या अपनी चाहत के किसी और फोल्डर में भेज सकते हैं। यानी फाइल डाउनलोड होने के बाद उस तक पहुंचने के लिए बार-बार डाउनलोड लोकेशन में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
 6. पीडीएफ रीडर का काम करेगा गूगल क्रोम अगर आपके सिस्टम में कोई पीडीएफ रीडर नहीं है और एक पीडीएफ फाइल खोलने की ज़रूरत है तो परेशान होने की बात नहीं। पीडीएफ फाइल को सीधे क्रोम के नए टैब पर ड्रैग करके ड्रॉप कर दें। यह फाइल खुल जाएगा।
 7. टास्क मैनेजर आप उन वेबपेज को शट डाउन कर सकते हैं जो अपलोड होने में ज्यादा वक्त ले रहे हैं। इसके लिए आपको ब्राउज़र बंद करने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा करने के लिए सेटिंग्स के बाद मोर टूल्स में जाएं, फिर टास्क मैनेजर में। टास्क मैनेजर में आप हर टैब द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मैमोरी और सीपीयू रिसोर्स के बारे में भी जान पाएंगे। क्या आप भी गूगल क्रोम के किसी मज़ेदार फ़ीचर के बारे में जानते हैं। नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिए हमें बताएं।

ShortcutAction
Alt+F or Alt+E orF10Opens the Chrome menu Chrome menu, which lets you customize and control settings in Google Chrome.
Ctrl+Shift+BToggles the bookmarks bar on and off.
Ctrl+HOpens the History page.
Ctrl+JOpens the Downloads page.
Shift+EscOpens the Task Manager.
Shift+Alt+TSets focus on the first tool in the browser toolbar. You can then use the following shortcuts to move around in the toolbar:
  • Press Tab, Shift+Tab, Home, End, right arrow, and left arrow to move focus to different items in the toolbar.
  • Press Space or Enter to activate toolbar buttons, including page actions and browser actions.
  • Press Shift+F10 to bring up any associated context menu (e.g. browsing history for the Back button).
  • Press Esc to return focus from the toolbar back to the page.
F6 or Shift+F6Switches focus to the next keyboard-accessible pane. Panes include:
  • Highlights the URL in the address bar
  • Bookmarks bar (if visible)
  • The main web content (including any infobars)
  • Downloads bar (if visible)
Ctrl+Shift+JOpens Developer Tools.
Ctrl+Shift+DeleteOpens the Clear Browsing Data dialog.
F1Opens the Help Center in a new tab (our favorite).
Ctrl+Shift+MSwitch between multiple user

No comments:

Comments system

Disqus Shortname

Wikipedia

Search results

Translate